बजट सत्र में हो सकती है 1 लाख करोड़ की घोषणाएं !



नई दिल्‍ली. सरकार ने अंतरिम बजट में नीतिगत घोषणाओं के साथ आम जनता के लिए तोहफों के संकेत दिए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश किए जाने की परंपरा को तोड़ते हुये एक फरवरी को सिर्फ लेखानुदान ही पेश नहीं करेगी.

न्यूयॉर्क में स्वास्थ्य लाभ ले रहे जेटली ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग में एक समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ चुनौतियों के समाधान सहित अर्थव्यवस्था के हित को भी अंतरिम बजट में शामिल किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतरिम बजट कुछ हटकर होगा जिस पर अभी न तो चर्चा की जा सकती है और न ही इसका खुलासा किया जा सकता है.

  1. किसानों के खातों में सीधे फंड हस्तांतरण की स्कीम का संकेत.
  2. किसानों को ब्याज मुक्त ऋण की योजना संभव.
  3. मध्यम वर्ग के लिए आयकर में कुछ कटौती संभव.
  4. एक लाख करोड़ तक की घोषणाएं हो सकती हैं.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *