मिस जिम का खि़ताब मनीषा तिवारी को



thedmnews.in उज्जैन। स्वस्थ संसार जिम में नारी शक्ति ने पंजो से जोर आज़माईश की। घुमर के संगीत पर जम कर थिरकी, पुशअप्स भी लगाये। तरणताल स्थित व्यायाम केंद्र में रेड मून मिस जिम के खि़ताब के लिये रोचक मुकाबले हुये।
अंतरराष्ट्रीय कार्फ़ बॉल एवं बॉस्केट बॉल की खिलाड़ी ऋतू शर्मा एवं जिम ट्रेनर प्रियंका जाट कार्यक्रम की अतिथि थी। निर्णायक कोच ईशा खान थी। मिस जिम के समस्त राउंड में मनीषा तिवारी अव्वल रही एवं रेड मून टाईटल की अधिकारी रही। पुशअप्स में सलोनी सिंह प्रथम, मनीषा तिवारी द्वितीय, नेहा जाट तृतीय रही। नृत्य में कनिष्का शर्मा प्रथम, प्रियंका विश्वकर्मा द्वितीय, खुश्बू जायसवाल तृतीय रही। पंजा कुश्ती नेहा खान प्रथम, वंदना मालवीय द्वितीय, सीमा रावल तृतीय रही। चेयर रेस में प्रीति थोटे प्रथम, सदफ अंसारी द्वितीय, हर्षिता अमृतकर तृतीय रही। चम्मच रेस में खुशबू कालरा प्रथम, सोनम दावरे द्वितीय, विद्या वर्मा, परवीन खान तृतीय रही। संचालन ईशा खान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *