111 साल की उम्र में सिद्धगंगा मठ के स्‍वामीजी का निधन



बेंगलुरु. सिद्धगंगा मठ के प्रमुख श्रीश्री शिवकुमार स्वामीजी का सोमवार को निधन हो गया। वे 111 साल के थे. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने बताया कि स्वामीजी ने सुबह 11.44 बजे आखिरी सांस ली. मंगलवार शाम चार बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया, स्वामीजी के निधन पर राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं, मंगलवार को सभी स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों का अवकाश रहेगा. स्वामीजी को फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया था. कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, एमबी पाटिल, केजे जॉर्ज, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

काफी अहम माना जाता है सिद्धगंगा मठ

कर्नाटक की राजनीति में सिद्धगंगा मठ का काफी प्रभाव रहता है. शिवकुमार स्वामी लिंगायत समुदाय के मुख्य मठ सिद्धगंगा के प्रमुख थे. ये मठ बेंगलूरू से 80 किलोमीटर दूर तुमकुरु में है. कर्नाटक में इनके मठों की संख्या 400 से ज्यादा है.

100 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लिंगायत का प्रभाव
कर्नाटक में 17 से 18% आबादी लिंगायत समुदाय की है. इनका 100 विधानसभा सीटों पर प्रभाव है. 2013 विधानसभा चुनाव में 224 में से 52 विधायक इसी समुदाय से जीते थे.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *