अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है कुंभ मेला, आपने देखा…



 नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कुंभ मेला शुरू हो चुका है. 14 जनवरी को शाही स्नान के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। शाही स्नान के दिन करीब सवा करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान

इस बार कुंभ में 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. ऐसे में करोड़ों लोगों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए जबरदस्त बंदोबस्त किए गए हैं. इनमें संगम तट पर बना अस्थाई अस्पताल लाजवाब है. इसमें 100 बेड लगाए गए हैं, वो बेहद आधुनिक हैं. अब तक इस अस्पताल में 10 हज़ार लोगों को ओपीडी के जरिए इलाज किया जा चुका है.

अंतरिक्ष से ऐसा दिख रहा है कुंभ

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-2 के द्वारा कुंभ मेला और इसके आसपास के क्षेत्रों की ली गई तस्वीरों को जारी किया है.

कुंभ में ये बातें है नई

यूपी पुलिस की ओर से पहली बार कुंभ मेले के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस कमांड सेंटर का उद्घाटन किया था. कुंभ में 40 हज़ार एलईडी लाइट लगाई गई. साथ ही, लेज़र शो के ज़रिए सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए जाने की व्यवस्था भी की गई है.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *