EVM पर तकरार : RJD की ना, सीएम नीतीश की हां…



नई दिल्‍ली. देश भर में ईवीएम को लेकर जारी विवाद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जब हर बूथ पर वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) होगा, तब ईवीएम बिल्कुल सही है, और उसमें कोई समस्या नहीं होगी… मैं उन बातों से सहमत नहीं हूं, जो ईवीएम के बारे में कही जा रही हैं. ईवीएम ने लोगों के मताधिकार को मज़बूती दी है. वहींं लालू यादव की पार्टी आरजेडी की तरफ से बैलेट पेपर से वोटिंंग की मांंग की है और ईवीएम को पूरी तरह से नकार दिया हैै.

सीएम नीतीश ने कहा कि ईवीएम से वोटिंग आज के समय की मांग है और ईवीएम के आने से बूथ कैपचरिंग खत्म हुआ है और वोटिंग के दौरान माहौल भी शांतिपूर्ण रहता है। उन्होंने कहा कि पहले जब बैलेट पेपर पर वोटिंग होती थी तो बोगस वोट पड़ते थे साथ ही बूथ भी लूटे जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.

वहीं, विपक्षी पार्टियों की मांग है कि वोटिंग फिर से बैलेट पेपर पर ही करायी जाए. इसके समर्थन में 17 दल साथ आए हैं और सभी इस बारे में चुनाव आयोग के पास जाने वाले हैं. उनका कहना है कि इस बार लोकसभा में वोटिंग मतपत्र से कराया जाए, ना कि ईवीएम से. वहीं एनडीए ने इसपर करारा तंज कसा है और कहा है कि इनकी हार तय है इसीलिए ये नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *