पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की है. पुंछ सेक्टर में हुई इस गोलीबारी में सेना के एक कैप्टन और तीन जवान शहीद हुए हैं. पूरा देश शहीद जवानों को सलाम करते हुए बदले की मांग कर रहा है. इस बीच उप सेना प्रमुख ने कहा है कि वो मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे.
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की भारी गोलेबारी में रविवार को सेना के चार जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद उप सेना प्रमुख ने कहा कि भारत मुंहतोड़ जवाब देता रहेगा और उसकी कार्रवाई खुद बोलेगी.
उप सेना प्रमुख सरत चंद ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि हम मुंहतोड़ जवाब देने की अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे.
जब उनसे पुंछ में सीजफायर उल्लंघन और जवानों की शहादत पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी.
बता दें कि रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलेबारी में सेना के एक 22 वर्षीय कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. पाकिस्तान की इस करतूत के बाद से एक बार सर्जिकल स्ट्राइक जैसे एक्शन की मांग की जा रही है.