मुंबई. टाटा ग्रुप भारत का नंबर-1 ब्रांड है। 1.39 लाख करोड़ की ब्रांड वैल्यू के साथ यह दुनिया के टॉप-100 में शामिल एकमात्र भारतीय ब्रांड भी है। लंदन की कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस ने इसे 2019 के टॉप-500 ब्रांड में 86वें स्थान पर रखा है। टाटा ग्रुप पिछले साल इस रैंकिंग में 104वें स्थान पर था। अमेजन 13.36 लाख करोड़ की ब्रैंड वैल्यू के साथ पहले स्थान पर है।
टाटा की ब्रांड वैल्यू में 37.4% बढ़ोतरी
ब्रांड फाइनेंस के सीईओ डेविड हेग ने कहा, ‘2019 में टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। पिछले साल की तुलना में इसमें 4% की बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि टाटा ग्रुप 18 स्थान की छलांग लगाने में सफल रहा।’
इस रैंकिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा, ‘दुनिया के टॉप-100 में देश के इकलौते ब्रांड की पहचान हमें अपने बिजनेस को सामाजिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाने में मजबूती प्रदान करेगी। हम लगातार इनोवेशन के जरिए एक्सीलेंस हासिल करने की कोशिश करते रहेंगे।’
टाटा ग्रुप की ब्रांड वैल्यू में इजाफा मुख्यत: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हुआ है। साथ ही ऑटोमोटिव और स्टील कंपनियों ने भी इसमें मदद की है।
दुनिया के टॉप-500 ब्रांड में भारत के कुल 9 ब्रांड शामिल हैं। टाटा के बाद एलआईसी का नंबर है। उसकी रैंकिंग 277वीं है। इन्फोसिस 315वें और एसबीआई 344वें स्थान पर है।
LIKE FB PAGE https://www.facebook.com
कमेंट करें/ दोस्तों के साथ शेयर करें।