Jio यूजर्स को फ्री में मिल रहा है 10GB डेटा, ऐसे करें चेक



नई दिल्‍ली. रिलायंस जियो ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को जियो सेलिब्रेशन पैक के तहत 10GB फ्री डेटा देना शुरू किया है. ये नया सेलिब्रेशन पैक लगातार 5 दिनों के लिए वैलिड होगा और इसमें मौजूदा प्लान के अलावा रोज 2GB डेटा दिया जाएगा. ये नया पैक जियो के प्राइम यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है.

हालांकि दूसरे जियो प्लान की तरह इस प्लान को भी आप आधिकारिक जियो वेबसाइट पर नहीं देख पाएंगे. ये सेलिब्रेशन पैक रैंडम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. इसके लिए आपको मायजियोऐप में जाकर उपलब्धता को चेक करना होगा. सेलिब्रेशन प्लान आपके लिए है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से मायजियो ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद यहां ऐप में लॉगइन करने के लिए अपना फोन नंबर डालना होगा.

लॉगइन करने के बाद आपको OTP डालना होगा. इसके बाद आप मायप्लान्स में जाकर जियो सेलिब्रेशन पैक को चेक कर सकते हैं. जोकि आपके मौजूदा प्लान के नीचे दिया गया होगा. अगर यहां सेलिब्रेशन पैक आपको नजर नहीं आ रहा है यानी कंपनी ने आपको फ्री डेटा देने के लिए सेलेक्ट नहीं किया है. याद के तौर पर बता दें जियो ने सेलिब्रेशन पैक की शुरुआत पिछले साल सितंबर में की थी. ये मौका कंपनी की दूसरी सालगिरह का था.

इसके अलावा आपको बता दें कंपनी ने हाल ही में दो नए लॉन्ग टर्म प्लान्स को भी लॉन्च किया है. इनकी वैलिडिटी अलग-अलग है. इन प्लान्स की कीमत क्रमश: 594 रुपये और 297 रुपये है. हालांकि इन प्लान्स का फायदा जियो के सभी ग्राहक नहीं ले सकते. इन्हें एक्सक्लूसिव रूप से जियोफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है.

594 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, प्रति 28 दिनों में 300SMS, फ्री जियो ऐप्स का ऐक्सेस और अनलिमिटेड डेटा (रोज 0.5GB हाई स्पीड डेटा) दिया जा रहा है. एक बार डेटा की लिमिट की खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड  64Kbps हो जाएगी. इस प्लान में 168 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. जियो के दूसरे प्लान यानी 297 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यहां 594 रुपये वाले प्लान की तरह फायदे मिलेंगे, हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *