Land Rover डिस्कवरी स्पोर्ट का लैंडमार्क एडिशन लॉन्च



नई दिल्‍ली. लैंड रोवर ने भारतीय बाजार में 2019 Discovery Sport Landmark Edition को लॉन्च कर दिया है. 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 53.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है. नए 2019 मॉडल के एक्सटीरियर में कुछ अपडेट्स दिए गए हैं, जिसमें नए कलर्स और कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल हैं.

2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन तीन एक्सक्लूजिव डुअल-टोन कलर ऑप्शन- नार्विक ब्लैक, यूलोंग वाइट और कॉर्रिस ग्रे में पेश किया गया है. यहां सभी कलर ऑप्शन्स के साथ कार्पेथियन ग्रे कॉन्ट्रास्टिंग रूफ मिलेगा. नए डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन में नया स्पोर्टी बंपर, ग्रेफाइट एटलस एक्सटीरियर एक्सेंट्स और ग्लॉस डार्क ग्रे में 18-इंच 5-स्प्लिट-स्पोक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

इंटीरियर की बात करें तो 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन में इबोन ग्रेन लेदर सीट्स, इबोनी हेडलाइनर औप सेंटर कंसोल में चारों तरफ डार्क ग्रे एलुमिनियम फिनिशिंग दी गई है. इंटीरियर में दिए गए स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो यहां Sat Nav के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड Wifi और इंटरनेट रेडियो दिया गया है. साथ ही यहां 5-इंच TFT डिस्प्ले स्क्रीन भी मौजूद है.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *