Baleno RS फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास



नई दिल्‍ली. मारुति सुजुकी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में 2019 Baleno RS Facelift को पेश कर दिया है. नई बलेनो आरएस फेसलिफ्ट में नया एक्सटीरियर और डिजाइन और फीचर में अपडेट्स दिए गए हैं. यहां नए इक्विपमेंट्स भी ग्राहकों को मिलेंगे. मारुति ने इससे पहले 2019 बलेनो फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा था, जिसकी शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

2019 Baleno RS टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले प्रीमियम हैचबैक के ‘Alpha’ वेरिएंट पर बेस्ड है. अपडेटेड 2019 RS मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा एग्रेसिव दिखाई दे रही है. इसमें 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन ही मिलेगा. ये टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट 102bhp का पावर और 150Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

डिजाइन की बात करें तो Baleno RS में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, बड़े सेंट्रल एयर डैम के साथ नया बंपर और फॉग लैम्प हाउजिंग दी गई है. RS वर्जन में ग्रिल और एयर डैम हनीकॉम्ब पैटर्न वाला दिया गया है, जो फ्रंट फॉग लैम्प तक फैला हुआ है. इस प्रीमियम हैचबैक के फ्रंट हेडलैम्प क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है.

LIKE FB PAGE https://www.facebook.com

कमेंट करें/ दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *