– विकास कार्यों की लिस्ट सौंपी
आलीराजपुर।
क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने बुधवार को भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस सरकार के कई मंत्रियों से वल्लभ भवन में मुलाकात कर उनसे चर्चा की। साथ ही आलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई विकास कार्यों के प्रस्ताव संबंधी आवेदन मंत्रियों को सौंपे। जिसमें मुख्य रुप से आलीराजपुर में बायपास निर्माण, अंबाजा में 132,33 केवी ग्रीड का निर्माण करने संबंधी प्रमुख प्रस्तावों के अलावा विधानसभा क्षेत्र के अन्य कई प्रस्ताव भी शामिल हैं। भोपाल में विधायक मुकेश पटेल व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी भेंट कर उनसे चर्चा की।
लोनिवि मंत्री को सौंपा बायपास निर्माण का प्रस्ताव
विधायक पटेल ने वल्लभ भवन में प्रदेश के लोनिवि के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से मुलाकात की और अलीराजपुर नगर से गुजर रहे अंतरप्रांतीय खंडवा बड़ौदा मार्ग पर बायपास निर्माण का प्रस्ताव रखा। जिस पर लोनिवि मंत्री वर्मा ने संबंधित प्रस्ताव के आधार पर लोनिवि के अधिकारियों को बायपास निर्माण के लिए सर्वे कराने की कार्रवाई आरंभ करने के निर्देश दिए।
उर्जा मंत्री को अंबाजा में ग्रीड निर्माण का दिया प्रस्ताव
उर्जा मंत्री प्रियवत सिंह को लिखित प्रस्ताव में बताया गया कि वर्तमान में सोंडवा तहसील को 132,33 केवी उपकेंद्र लखनकोट तहसील अालीराजपुर से बिजली प्रदाय होती है। जिस कारण रबी फसल सीजन के दौरान लो वाल्टेज की समस्या बनी रहती है तथा बारिश के दौरान लाईन फाल्ट होने के कारण घंटों तक बिजली सप्लाय बंद हो जाती है। उल्लेखनीय है कि 132,33 केवी उपकेंद्र लखनकोट भी ओवरलोडेड है व निकलने वाले 33 केवी फीडर्स की औसत लंबाई 40.50 किमी है। इस उपकेंद्र की संरचनात्मक स्थिती इस प्रकार है कि यह ओवरलोडेड हो चुका है। वर्तमान में राज्य शासन के नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा नर्मदा नदी का पानी अालीराजपुर जिले में लाकर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई परियोजना के कार्य तीव्र गति से संचालित है। जिस कारण सिंचाई कनेक्शन बढ़ने से वाल्टेज की समस्या और बढ़ने की संभावना है। इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारियों से चर्चा करने पर उनके द्वारा समस्या निराकरण के लिए ग्राम अंबाजा में नवीन 132,33 केवी उपकेंद्र निर्माण का प्रस्ताव विभागीय स्तर पर प्रेषित किया जाना अवगत कराया है। इस कारण से अालीराजपुर विधानसभा में एक अन्य उपकेंद्र ग्राम अंबाजा में शीघ्र आरंभ किया जाए, जिससे सोंडवा विकासखंड की ग्रामीण जनता लाभांवित हो सकेगी। इसके अलावा विधायक मुकेश पटेल व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने जनसंपर्क व विधि कार्य विभाग मंत्री पीसी शर्मा, चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, नगरीय निकाय मंत्री जयर्धनसिंह, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल से अलग अलग भेंट कर जिले में स्वास्थ्य व चिकित्सा संबधी समस्याओं, ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न मार्गों व पुलियाअों के निर्माण, विभिन्न संपर्क विहिन ग्रामों को सड़क संपर्क से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण, सोंडवा विकासखंड के ग्राम छोटी उतावली में हाई स्कूल व ग्राम साकड़ी में हायर सेकंडरी स्कूल की स्वीकृति के प्रस्ताव भी दिए गए।
प्रभारी मंत्री से भी की मुलाकात
भोपाल में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से भी विधायक पटेल, जिलाध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया आदि कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात कर जिले के प्रशासनिक अफसरों के बदलाव पर भी बंद कमरे में विचार विमर्श किया। भोपाल गए प्रतिनिधि मंडल में साथ में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम राठौर, सोनू वर्मा, राजेश चौधरी आदि शामिल थे।