चक्रेश जैन हत्याकांड के संबंध में आलीराजपुर के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन



– पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की
आलीराजपुर।

आलीराजपुर प्रेस क्लब के द्वारा प्रभारी कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एक तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि मध्यप्रदेश राज्य में मीडिया के विभिन्न संचार माध्यमों में कार्यरत पत्रकारों के उत्पीड़न का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हाल में सागर जिले में कार्यरत पत्रकार साथी श्री चक्रेश जैन को जलाकर मार दिया गया। आरोपीए जो कि एक शासकीय विभाग का अधिकारी हैए उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर ये हैरतअंगेज़ अपराध कारित किया है। घटना को अंजाम देने के लिए बाकायदा एक षड़यंत्र रचा गया, जिसमें आहत पत्रकार को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में उलझाया गया और फिर रहस्यमय परिस्थितियों में जलाकर खत्म कर दिया गया। उक्त घटना को घटित हुए पर्याप्त समयावधि निकल चुकी हैए लेकिन सागर पुलिस प्रशासन किसी तरह की प्रभावी कार्रवाई अभी तक नहीं कर पाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस पर भारी दबाव है, जिसके चलते आरोपियों का संरक्षण किया जा रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि संपूर्ण पत्रकार जगत में इस घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। उक्त घटना के प्रति राज्य शासन के रुख से भी सभी मीडिया साथियों में व्यापक असंतोष है। यह भी खेदजनक है कि आहत पत्रकार के परिवार को भरपूर आर्थिक सहायता मुहैया नहीं करवाई जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से मीडिया के सभी साथियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि 1 बहुप्रतिक्षित पत्रकार सुरक्षा कानून को अविलंब अंतिम रूप देकर विधानसभा के सत्र में पारित कर उसे लागू किया जाए, 2 पत्रकार श्री चक्रेश जैन की दिल दहला देने वाली हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा 3 आहत पत्रकार के परिवार को अतिशीघ्र अधिकतम आर्थिक सहायता स्वीकृत कर प्रदान की जाए। ज्ञापन देने के दौरान क्लब के महासचिव सुरेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष यतेंद्र सिंह सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र मीणा, वसीम राजा, राकेश चौहान, सोहेल कुरैशी, गौरव मैलाना आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *