राजस्व मंत्री राजपूत ने जारी किये विस्तृत निर्देश
www.thedmnews.com
भोपाल.राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश में लगातार वर्षा के कारण बाढ़ के संभावित हालात को देखते हुए सभी कलेक्टर्स को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि स्वयं अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ क्षेत्रों का दौरा करें. हालात पर सतत निगरानी रखें। बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की संभावना देखते ही यथाशीघ्र प्रभावितों को राहत शिविरों में शिफ्ट करें. शिविरों में चिकित्सा, भोजन एवं अस्थाई निवास की पर्याप्त व्यवस्था करें.
मंत्री जपूत ने कहा कि प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसे देखते हुए कलेक्टर्स बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये पुख्ता सुरक्षा प्रबंध रखें. कलेक्टर्स लगातार प्रदेश के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहें. नियंत्रण कक्ष को जिले की स्थिति से नियमित रूप से अवगत कराते रहें, जिससे समय रहते संभावित आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त राहत पहुँचाई जा सके.