www.thedmnews.com
भोपाल.जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा सोमवार 26 अगस्त को प्रभार के हरदा जिले के दौरे पर रहेंगे. मंत्री शर्मा दोपहर 12 बजे टिमरनी और दोपहर 3 बजे खिरकिया में ‘आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. गुप्तेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे और ग्राम चौखड़ी में ग्रामीणों से मिलेंगे। मंत्री शर्मा देर रात भोपाल आयेंगे.
तुलसी नगर में पौधा–रोपण
मंत्री शर्मा ने आज तुलसी नगर के सेकेण्ड स्टाप पार्क में पौधा-रोपण किया. इस मौके पर विधायक कुणाल चौधरी, पार्षद अमित शर्मा, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.