इंदौर। भारतीय जनता पार्टी 1980 में बनी और चार साल बाद पार्टी ने पहला लोकसभा चुनाव लड़ा। परिणाम यह रहा कि पार्टी दो सीट ही जीत सकी। उसके बाद कई चुनाव पार्टी ने लड़े मगर 1991 में भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर को शामिल किया और पार्टी 100 के आंकड़े से ऊपर पहुंच गई। तब से लेकर 2019 तक यानी बीते 28 बरस में राम मंदिर भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल रहा और पार्टी 303 सीट तक पहुंच गई। मोदी सरकार के राज में बेक टू बेक दो बड़े मसलों का पटाक्षेप हुआ है। हाल ही में अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर का औपचारिक रूप से भारत में विलय हुआ और शनिवार को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का एेतिसाहिक निर्णय आ गया। इसी के साथ भाजपा के एजेंड़े में शामिल राम मंदिर का मुद्दा लगभग पूरा हो गया।
