उमराली.
ग्राम पंचायत उमराली में बीरसा मुंडा की प्रतिमा को ग्राम से कट्ठीवाड़ा में स्थापना के लिए ले जाते समय ग्राम के युवाओं विक्रम तोमर,राहुल तोमर,राहुल सस्तिया,बंटी सस्तिया,प्रकाश तोमर,देवेन्द्र प्रजापत,सोनू किराड़,रवि डावर,वीरेन्द्र चौहान, आक्कू तोमर ने फूल माला एवं ढोल धमाके के साथ स्वागत किया। सभी ने ग्रामवासियों एवं सभी को शुभकामनाएं व बधाई दी।
