भोपाल। राजेंद्र सिंह
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मुख केंसर के रोगियों के बढ़ते आंकड़ों से चिंतित लोगों की माँग पर राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर राजगढ़ में ही केंसर हास्पिटल खोलने की माँग की है।
पत्र के मुख्य बिंदु
13 नवम्बर को मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा है कि राजगढ़ जिला अस्पताल में तत्काल एक केंसर यूनिट की स्थापना की जाय। रोगियों की संख्या के अनुपात में आकोलॉजिस्ट कि तत्काल नियुक्ति की जाय। जिले के हर ब्लॉक में प्रति माह केंसर परीक्षण शिविर लगाए जाएं। जिला अस्पताल में कीमो थेरेपी शुरू की जाय। केंसर रोगियों की चिकित्सा तथा मार्गदर्शन के लिए जिला अस्पताल में एक ही हेल्पडेस्क शुरू की जाय। रोगियों को उनके गांव से भोपाल तक लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय। जिला अस्पताल में रोगियों के परिजनों के ठहरने एवम भोजन की भी व्यवस्था हो। बाहर इलाज करवाने की स्थिति में आर्थिक सहायता की पूरी फाइल 7 दिनों में तैयार की जाय।
लोगों ने की थी मांग
राजगढ़ जिले में कैंसर के रोगियों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है। इस कारण करीब दो सप्ताह पूर्व राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस की पूर्व उम्मीदवार मोना सुस्तानी कुछ लोगों के साथ दिग्विजयसिंह से मिली थी और उन्हें केंसर हास्पिटल की माँग सम्बन्धी पत्र भी सौंपा था। जिस पर दिग्विजयसिंह ने कमलनाथ को हॉस्पिटल बनाने की मांग कर डाली
निकटवर्ती जिलों को भी लाभ
राजगढ़ के आसपास के जिले शाजापुर, आगर, गुना और राजस्थान के लोगों को भी इस हास्पिटल से लाभ मिलेगा।
वर्जन: राजगढ़ जिले में कैंसर विशेषकर मुख केंसर की बीमारी बढ़ती ही जा रही है। इस सिलसिले में दिल्ली में दिग्विजय सिंह जी से मुलाकात हुई थी। उन्होंने इस सम्बंध में जो कदम उठाया है सारा जिला उसके लिए आभारी है।
अब तक 61 रोगी दर्ज
जिला अस्पताल राजगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 72 केंसर रोगियों को चिन्हित किया गया था। वहीं अप्रेल 2019 से अभी तक 61 रोगियों का पंजीयन हो चुका है। वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। इनमें सबसे ज्यादा मुख कैंसर के शिकार हैं।
जनचर्चा का विषय बना
दिग्विजयसिंह चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से 5 साल तक विधायक बनकर 10 साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वर्तमान में उनके अनुज लक्ष्मण सिंह यहाँ से विधायक हैं। चांचौड़ा को जिला बनाने की कवायद में पिछले दिनों उन्होंने अपने ही भाई के बंगले पर धरना भी दिया था। उन्हें केबिनेट मंत्री बनाने की मांग भी समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर उठाई जाती रहती है। ऐसे में राजगढ़ में कैंसर अस्पताल को पत्र लिखना जनचर्चा का विषय बन गया है।