– आरटीओ से चार्ज लेने के मामले में फंसा पेंच
– कलेक्टर ने अनुमोदन के लिए शासन को लिखा
आलीराजपुर।
कलेक्टर सुरभि गुप्ता के द्वारा 15 नवंबर को एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें जिला परिवहन अधिकारी निर्मल कुमरावत से चार्ज लेकर संयुक्त कलेक्टर सैयद अशफाक अली को चार्ज देने के निर्देश थे। इसके पीछे कलेक्टर ने आरटीओ पर लगे गड़बड़ी के आरोपों का हवाला दिया था और उन्हें प्रारंभिक तौर पर प्रमाणित बताया था। आदेश जारी होने के बाद अब मामले में पेंच फंस गया है। विभागीय मामले में कलेक्टर के आदेश बेअसर साबित हो गए हैं। शासन स्तर से मामले में कलेक्टर से सवाल जवाब भी किया गया है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता का कहना है कि मामले में शासन से अनुमोदन मांगा गया है, फिलहाल चार्ज कुमरावत के पास ही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कलेक्टर के द्वारा आदेश जारी करने के पहले शासन स्तर से अनुमोदन क्यों नहीं लिया गया। जल्दबाजी में आदेश जारी क्यों कर दिए गए।