मुंबई. दिसंबर महीने में कारों पर मारुति #Maruti, टाटा #Tata और हुंडई #Hyundai 5 से 15 फीसदी तक की छूट दे रही हैं. मारुति ने इस छूट को साल का बेस्ट ऑफर तो टाटा मोटर्स #Tata_Motors ने इसे पिछले दस सालों का बेस्ट ऑफर बताया है. हुंडई ने तो इसे दिसंबर डिलाइट कहा है. www.thedmnews.com
नए साल के आने से पहले कार निर्माता कंपनियां अपने पुराने स्टॉक खासकर बीएस-4 स्टॉक को खत्म करने में लगी हुई हैं. इसी वजह से कारों पर पिछले कुछ महीनों से लगातार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. लेकिन इस महीने दिसंबर में काफी बंपर छूट दी जा रही है, क्योंकि जैसे-जैसे बीएस-6 नॉर्म्स को लागू करने का समय नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे कंपनियां पुराने बीएस-4 मॉडल को निकालने के लिए ग्राहकों को बड़ी छूट ऑफर कर रही हैं.
दिसंबर महीने में कारों पर मारुति, टाटा और हुंडई 5 से 15 फीसदी तक की छूट दे रही हैं. मारुति ने इस छूट को साल का बेस्ट ऑफर तो टाटा मोटर्स ने इसे पिछले दस सालों का बेस्ट ऑफर बताया है. हुंडई ने तो इसे दिसंबर डिलाइट कहा है.