एक सवाल जिसने बना दिया Miss World 2019



जमैका की टोनी एन सिंह के सिर #मिस_वर्ल्‍ड #2019 का ताज सजा है. दूसरे स्‍थान पर फ्रांस की ओफिली मेजिनो रहीं. वहीं भारत की सुमन राव तीसरे स्‍थान पर रहीं.

नई दिल्‍ली. लंदन में शनिवार को हुए कॉन्‍टेस्‍ट में जमैका की सुंदरी टोनी एन सिंह #Toni_Ann_Singh के सिर मिस वर्ल्‍ड 2019 #Miss_World_2019 का ताज सजा. दूसरे स्‍थान पर फ्रांस की ओफिली मेजिनो रहीं. वहीं भारत की सुमन राव #Suman_Rao तीसरे स्‍थान पर रहीं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि टोनी एन सिंह ने किन सवालों का जवाब देकर यह ताज अपने नाम किया, नहीं तो यहां जानिये.

जमैका की टोनी एन सिंह 23 साल की हैं. वह यह खिताब जीतने वाली जमैका की चौथी सुंदरी हैं. वह 9 साल की उम्र में परिवार के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा में शिफ्ट हो गई थीं.

शनिवार को लंदन में हुई प्रतियोगिता में टोनी एन सिंह से पूछा गया था, ‘आप मिस वर्ल्‍ड क्‍यों बनना चाहती हैं. आपमें क्‍या खास है?’ टोनी एन सिंह ने इसका जवाब दिया, ‘मैं महिलाओं की उस पीढ़ी का नेतृत्व कर रही हूं, जो दुनिया में बदलाव ला रही हैं. मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं इस स्टेज पर मौजूद महिलाओं से अलग हूं लेकिन महिलाओं के लिए मेरा जज्बा मुझे अलग करता है.’इसके साथ ही टोनी एन सिंह से पूछा गया कि आपके लिए प्रेरणादायक महिला कौन है? इसके जवाब में कहा मेरी मां मेरे लिए प्रेरणादायक हैं.

One comment

  1. Magnificent goods from you, man. I have understand your stuff previous to and you are just extremely great. I really like what you have acquired here, certainly like what you are saying and the way in which you say it. You make it entertaining and you still take care of to keep it sensible. I cant wait to read much more from you. This is really a terrific site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *