‘मर्दानी 2’ की कमाई में आया ये उछाल!



नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी #Rani Mukerji की फिल्म ‘मर्दानी 2 #Mardaani_2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने जहां पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की वहीं दूसरे दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है, फिल्म की कमाई ने दूसरे दिन तकरीनब दोगुने पैसे कमाकर गजब का उछाल दर्ज किया है.

फिल्म ‘मर्दानी 2 में रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए जंग लड़ने वाली पुलिस अफसर ‘शिवाजी शिवानी रॉय’ का किरदार निभाकर रानी मुखर्जी अब बॉक्स ऑफिस पर छा चुकी हैं. फिल्म ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को बेहतरीन तरीके बढ़त बनाई है. फिल्म ने पहले दिन से तकरीनब दोगुनी कमाई करके 6.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 10.35 करोड़ रुपए हो चुका है. अब उम्मीद है कि फिल्म आज रविवार को भी बेहतरीन कमाई करके अपना रुतबा कायम रखेगी.

बता दें कि फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है, जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है. पहले उनका रेप करता है और फिर बेदर्दी से हत्या करता है. इसी अपराधी तक पहुंचने की कोशिश करती हैं रानी मुखर्जी. देश के हालातों से संबंधित नजर आती यह कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है.

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *