मुंबई्. अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ काक का मुंबई में निधन हो गया। बीते 14 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. गीता सिद्धार्थ काक ने बॉलीवुड में ‘परिचय’, ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘राम तेरी गंगा मैली’ और ‘नूरी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
गीता सिद्धार्थ काक ने अपने करियर की शुरुआत गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘परिचय’ से की. फिल्म में जितेंद्र और जया भादुड़ी जैसे कलाकार थे. साल 1973 में आई फिल्म ‘गरम हवा’ में उनके काम को काफी सराहा गया.
70 और 80 के दशक में गीता ने कई बेहतरीन फिल्में कीं. इनमें गमन (1978), सदगति (1981), शौकीन (1982), देश प्रेमी (1982), अर्थ (1982), मंडी (1983) और निशान (1983) जैसी फिल्में हैं.
गीता ने टेलीविजन होस्ट और निर्माता सिद्धार्थ काक से शादी की. सिद्धार्थ काक को टीवी शो ‘सुरभि’ के लिए जाना जाता है. रेणुका शहाणे के साथ इसे वो होस्ट करते थे. यह 1990 से 2001 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ. गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर थीं. गीता फिल्मों के अलावा सामाजिक कार्यों में भी काफी सक्रिय थीं. सिद्धार्थ और गीता की एक बेटी अंतरा काक हैं.