सपना के डांस ने फिर मचाई धूम देखे Video



नई दिल्ली. देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी #Sapna_Choudhary अपने डांस से  खूब धमाल मचाती हैं. सपना चौधरी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करता है. उनका फिर से एक डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. इस वीडियो में वो अपने यूनिक डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. भोजपुरी सिनेमा #Bhojpuri, पंजाबी #Punjabi और हरियाणवी फिल्मों #Haryanvi में धमाल मचाने वाली हरियाणवी छोरी सपना चौधरी #Sapna_Choudhary_Dance_Video के डांस परफॉर्मेंस को देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. यह वीडियो उनके फैन पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

सपना चौधरी के डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. वैसे भी उन्हें देश के कोने-कोने से डांस परफॉर्मेंस के ऑफर आते हैं. बीते दिनों उन्होंने नेपाल में भी डांस परफॉर्मेंस की थी. उनके डांस वीडियो को लाखों की संख्या की व्यूज मिलते हैं. सपना चौधरी का हाल ही में ‘घूंघट 3’ #Ghungat_3 वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने कमाल के एक्सप्रेशंस दिए थे.

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *