रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग 16 दिसंबर को होगी. 15 सीटों पर 221 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी सीटों पर 47,85009 मतदाता वोट करेंगे. इनमें 25,40,794 पुरुष, 22,44,134 महिला और 81 थर्ड जेंडर वोटर हैं. इन सीटों पर 95,795 युवा पहली बार वोट डालेंगे. चौथे चरण में मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीट पर वोट डाले जाएंगे. अब तक तीन चरणों में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है. अभी दो चरणों में 31 सीट पर मतदान होना बाकी है.
अभी 12 सीटों पर भाजपा का कब्जा
जिन 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 12 सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. मासस, झामुमो और आजसू के पास एक-एक सीटें हैं.
पहले तीन चरणों में इतनी हुई थी वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को 64.44% मतदान हुआ. जो पिछले चुनाव के मुकाबले 1% ज्यादा है। 2014 में इन सीटों पर 63.35% वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.84% मतदान हुआ था. 2014 में हुए पिछले चुनाव में इन सीटों पर 68.01% वोटिंग हुई थी. तीसरे चरण की 17 सीटों पर 62.35 %वोटिंग हुई, जो 2014 के मुकाबले 1.67% कम है.
पांच चरणों में हो रहा है चुनाव
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण की वोटिंग 07 दिसंबर व तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को हो चुका है. चौथे चरण की 16 दिसंबर तथा आखिरी पांचवें चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी. रिजल्ट 23 दिसंबर को आएंगे. साभार दैनिक भास्कर