तनाव में मनोज बाजपेयी!



thedmnews.in मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी की रिलीज में अब कुछ ही दिन का समय बचा है और फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है। हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी जिसके बाद रक्षा मंत्रालय ने इसके कुछ सीन पर आपत्ती जताई है।

बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर काफी सस्पेंस देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ अब नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी के साथ हुआ है। फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिन का समय बचा है और फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है। फिल्म के कुछ सीन को लेकर अब रक्षा मंत्रालय ने आपत्ती जताई है। हाल ही में एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया था जिसके तहत मंत्रालय ने फिल्म के कंटेंट में बदलाव की मांग की है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म को इस शुक्रवार यानि 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होना है लेकिन अभी तक इसे सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है।

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से पास नहीं हो पाई थी। इसके बाद फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी में भेजा गया। मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के तहत रिवाइजिंग कमेटी ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें डिफेंस मिनिस्ट्री से भी कुछ लोग आए थे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसके कुछ दृश्यों और कंटेंट पर आपत्ती जताई है। उन्होंने फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *