प्रियंका स्कूटी पर बैठी, चालान कटा, पैसे जनता से…



नई दिल्ली। शनिवार 28 दिसंबर 2019 को स्कूटी पर सवार होकर राजधानी लखनऊ में कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा निकली थीं, रविवार 29 दिसंबर को उसका चालान कट गया। यहां तक तो सब ठीक था मगर आगे की खबर यह है कि अब उसका जुर्माना भरने के लिए कांग्रेस पार्टी जनता से चंदा मांग रही है। 30 दिसंबर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब प्रियंका से स्कूटी के चालान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहना था कि चालान भर देंगे। प्रियंका के इस बयान के बाद लखनऊ में कांग्रेस नेता चालान के लिए लोगों से चंदा इकट्ठा करते नजर आए। इस पूरे मामले में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि जनता की आवाज को उठाने पर किए गए जुर्माने को जनता के सहयोग से भरा जाएगा। हम जनता की आवाज उठाएंगे, इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। दरअसल, गाड़ी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर चला रहे थे, प्रियंका पीछे बैठी हुई थी, दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था,जिस पर लखनऊ पुलिस ने 6300 रुपए का चालान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *