2 जनवरी को महत्वपूर्ण बैठक में इंदौर आएंगे संघ प्रमुख भागवत, दिल्ली और बिहार चुनाव पर चर्चा



इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की महात्वपूर्ण बैठक 2 जनवरी से इंदौर में होगी। शहर के अोमनी पैलेस गार्डन में बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, कार्यवाहक संघ चालक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के 400 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें संगठन को और मजबूत बनाने, आगामी साल की कार्ययोजना और संगठन की समीक्षा पर भी जोर रहेगा। संघ की इस बैठक में बीजेपी के सभी शीर्ष नेता और केन्द्रीय मंत्री शामिल होंगे। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय, बीएल संतोष, राम माधव, पीमुरलीधर राव, अनिल जैन, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, भूपेंद्र यादव, वी.सतीश, शिव प्रकाश, सौदान सिंह सहित केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, नरेंद्रसिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और प्रकाश जावड़ेकर के आने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार तीन दिन तक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी, जबकि एक दिन संघ के सभी 56 अनुशांगिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठेंगे, इसमें दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनावों के साथ ही पार्टी में नागरिकता संशोधन अधिनियम पर छेड़े जाने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान को अंतिम स्वरूप देने के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया जाएगा।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *