मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश के आसार,4 जनवरी तक छाए रहेंगे बादल



गौरतलब है कि देशभर में मौसम का मिजाज बेहद सर्द हो गया है। नए साल की शुरुआत भी कड़ाके की ठंड के साथ हुई है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो अभी देशवासियों को सर्दी के तिलस्म से निजात नहीं मिलती दिख रही है। खास तौर पर जिन इलाकों में बारिश ने दस्तक दी है वहां पर आने वाले तीन दिनों तक बारिश का अहसास बना हुआ है।
पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी लोगों की मुश्किल बढ़ाएगी। आने वाले चार दिनों तक यहां मौसम की मार लोगों को परेशान कर सकती है। 4 जनवरी तक कई जिलों में बादल छाये रहेंगे। कहीं -कहीं बारिश हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में रात के तापमान में वृद्धि होगी। पांच जनवरी से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। सुबह और रात में धुंध रह सकती है। वहीं बारिश की सभावना बन रही है।
कोहरे में गुम हुई कई शहरों की सुबह
मप्र में इंदौर सहित कई शहरों की सुबह घने कोहरे में गुम हो गई। दृश्यता बहुत कम होने से सडक़ों पर वाहन चलाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाइपास इलाके में सबसे ज्यादा घना कोहरा छाया रहा। यहां लोग वाहनों की लाइट जलाकर धीरे-धीरे चलते रहे। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अभी दक्षिणी गुजरात के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम मप्र की ओर एक द्रोणिका भी जा रही है। इससे मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है। दो दिन में इंदौर में भी बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा अरब सागर से इंदौर में आ रही नमी से कोहरा व धुंध है। sabhar-agniban

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *