कमलनाथ सरकार ; एक और वचन पूरा करने की तैयारी में…



– मृतकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति का इस साल तोहफा मिलेगा

इन्दौर। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना एक वचन पूरा करने की तैयारी में जुट गई है। शासकीय विभागों में कार्यरत रहे मृतकों के परिजनों को इस साल अनुकम्पा नियुक्ति का तोहफा देने जा रही है। शिक्षा विभाग में सर्वाधिक अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण लम्बित हैं, जिसके लिए जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। इंदौर में भीं पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों का निराकरण करेगी।
शिक्षा विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों में अनुकम्पा नियुक्ति के हजारों प्रकरण लम्बित हैं। अनुकम्पा नियुक्ति के लिए मृतकों के परिजन शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट काटकर थक गए हैं और अब उन्होंने अनुकम्पा नियुक्ति की आस भी छोड़ दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र में अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का वादा किया था, जिस पर अब अमल होने की संभावना बन गई है। जिला स्तर पर अनुकम्पा नियुक्तियों के प्रकरणों केे लिए समितियों का गठन शुरू हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी ने बताया कि अनु्कम्पा नियुक्ति सहित विभाग की क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित अन्य प्रकरणों के निराकरण के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई है। समिति की शीघ्र बैठक होगी, जो इन लम्बित प्रकरणों का निराकरण कर शिक्षा विभाग के प्रशासकीय कार्यालय और स्कूलों में जो रिक्त पद हैं, वहां अनुकम्पा नियुक्ति देने की अनुशंसा करेगी।
वरिष्ठ प्राचार्यों को सदस्य बनाया
पांच सदस्यीय समिति में शासकीय स्कूलों के वरिष्ठ प्राचार्यों को सदस्य बनाया गया है। इनमें शासकीय नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मनोज खोपकर, शासकीय अत्रीदेवी उमावि की प्राचार्या श्रीमती सुषमा वैश्य, तीन अन्य स्कूलों के प्राचार्या रचना दुबे, संध्या जायसवाल और नारायणचंद्रदास का नाम शामिल हैं। समिति ने अनुकम्पा नियुक्ति की लम्बित फाइलें संकुल स्तर पर मंगाई हैं। sabhar agniban

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *