शिवराज के पास नहीं एमआईसी सदस्य और पार्षद दिलीप शर्मा के लिए समय!



  • 7 करोड़ से निर्मित आदर्श मार्ग का रविवार को लोकार्पण करने की तैयारी
  • दृष्टिहीन बच्चों और वृद्धजनों के द्वारा कराया जाएगा

मिथिलेश सिंह

इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व्यस्त है और एमआईसी सदस्य और पार्षद दिलीप शर्मा के लिए उनके पास समय नहीं है। जिसके चलते शहर में सात करोड़ की लागत से निर्मित किए गए आदर्श मार्ग का लोकार्पण रविवार सुबह 5 जनवरी को दृष्टिहीन बच्चों और वृद्धजनों के द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान बच्चों का भोजन भी इसी मार्ग पर होगा।

इंदौर नगर निगम द्वारा गिटार तिराहा से लेकर साकेत चौराहा तक के 700 मीटर लंबे मार्ग को 7 करोड़ रुपए खर्च कर आदर्श मार्ग के रूप में तैयार किया गया है। इस मार्ग का एेसा सौंदर्यीकरण किया गया है, जैसा इंदौर शहर में किसी भी अन्य मार्ग का नहीं हुआ है। पिछलो दिनों महापौर मालिनी गौड़ और इस मार्ग वाले क्षेत्र के पार्षद तथा इंदौर नगर निगम के एमआईसी सदस्य दिलीप शर्मा के द्वारा यह एेलान किया गया था कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों इस सड़क का लोकार्पण कराया जाएगा। जिस दिन लोकार्पण का कार्यक्रम होना था, उसके एक दिन पहले ही शिवराज की अोर से यह संदेश आ गया कि वे व्यस्त है और इंदौर के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नहीं आ सकेंगे। इस संदेश के परिणाम स्वरूप सड़क के लोकार्पण समारोह को रद्द कर दिया गया। तब से इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि नगर निगम के द्वारा कब इस सड़क का औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सड़क बनकर पहले ही तैयार हो चुकी है और नागरिकों के द्वारा उसका उपयोग भी किया जा रहा है। एेसी स्थिति में लोकार्पण समारोह महज एक औपचारिकताभर है। शिवराज के मना करने के बाद अब पार्षद शर्मा ने रविवार सुबह 11 बजे दृष्टिहीन बच्चे और वृद्धजनों के द्वारा सड़क के लोकार्पण का एेलान किया। कहा जा रहा है कि पार्षद के द्वारा इस सड़क और स्वयं के प्रचार के लिए कई बार अलग-अलग घोषणाएं कर दी जाती है और नगर निगम अपने आपको उन घोषणाअों और उनके क्रियान्वयन से अलग कर लेता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *