प्याज के दाम घटे, राज्यों ने रद्द किए ऑर्डर



– राज्य लेने को तैयार नहीं, बंदरगाह पर सड़ रहा है आयातित प्याज
– 41 हजार टन मंगवाया है, एक ऑर्डर कैंसल किया
नई दिल्ली। देश में प्याज के दाम कम होने से राज्य सरकारें आयातित प्याज उठाने से पीछे हट रही हैं। खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि चिंतित केंद्र सरकार ने आयातित प्याज कीमतें घटाने का फैसला किया है। अब राज्यों को प्याज बंदरगाह तक लाने की लागत पर उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि परिवहन लागत को केंद्र खुद वहन करेगा।
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने बताया कि जब घरेलू बाजार में प्याज की कीमत 120 से 150 रुपए प्रति किलोग्राम तक चली गई थी, तब राज्यों ने 33,139 टन प्याज की मांग की थी। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 41,950 टन प्याज के आयात का ऑर्डर दिया था। यह ऑर्डर 49 से 58 रुपए प्रति किलोग्राम की कीमत पर दिया गया है।
बाद में घरेलू बाजार में इसकी कीमत कम होने से कुछ राज्यों ने अपना ऑर्डर रद्द कर दिया। अभी तक महाराष्ट्र ने 3,480 टन, असम ने 10,000 टन, हरियाणा ने 2,500 टन, कर्नाटक ने 250 टन और ओडिशा ने 100 टन प्याज का ऑर्डर रद्द किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *