उज्जैन। कुलपति व कुलसचिव से मिले श्री जावेद डिप्टी ने कहा कि अभी यह बी एड टाइम टेबल त्रुटिपूर्ण घोषित किया है जो समस्त परिक्षेत्र व संभाग के 8 जिलों में महाविद्यालय व विद्यार्थियों के पास पहुंच गया है विभाग की लापरवाही के कारण ही उक्त घमबीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है आज जावेद डिप्टी हाईकोर्ट एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष मंडल अभिभाषक संग ने कुलसचिव श्री बग्गा को एक ज्ञापन देकर इसकी डेट बदलने की बात की साथ ही इसे बनाने वाले कर्मचारी पर भी कार्रवाई की मांग भी करें क्योंकि इस प्रकार की गलती से विक्रम विश्वविद्यालय की छवि खराब होती है और छात्रों पर भी गलत असर जाता है वह परेशान भी होते हैं प्रदेश भर में हास्यस्पद बात हसी उड़ती है। इस अवसर पर
श्री जावेद डिप्टी, श्री कन्हयालाल गोमे ,श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीरावी गोरसिया आदि मौजूद रहे
