देवास। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा शासन की मंशाअनुरूप नेमावर थाना अंतर्गत अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज चौरसिया ने बताया कि, एक करोड़ 60 लाख रुपए की मशीनें जब्त की गई। अवैध परिवहन पर 10 वाहनों को जब्त कर उन पर एफआईआर की गई। काफी मात्रा में अवैध रेत भंडारण को जब्त किया गया। नेमावर थाना अंतर्गत रेत की अवैध खदानों पर सतत कार्रवाई की जा कर दबिश दी जा रही है। इसमें एसडीएम कन्नौद, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित गठित टीम लगातार सक्रिय रहकर कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हैं।
