राजश्री, कमला पसंद और ब्लैक लेबल फैक्ट्री पर छापे



भोपाल। राज्य आर्थक अन्वेषण ईओडब्ल्यू ने 10 जनवरी शुक्रवार को तडक़े राजधानी भोपाल में गुटखा कंपनियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने राजश्री, कमला पसंद और ब्लैक लेबल की फैक्ट्री पर छापा मारा। तीनों कंपनियों की गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा गया। गुटखों में मिलावट के साथए बाल श्रम और टैक्स चोरी भी पकड़ी गई। कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग, जीएसटी, श्रम विभाग और बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। ईओडब्ल्यू एसपी अरुण मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने आज सुबह छापामार कार्रवाई कर गुटखा कंपनियों के कारखानों में बाल श्रम और करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। तीनों कंपनियों के यहां छापे में 100 करोड़ से अधिक का स्टॉक मिला है। गुटख़ा में भारी मात्रा में मिलावट भी पाई गई। शुरुआती अनुमान के अनुसार 400 से 500 करोड़ रूपए का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। मौके पर जो मशीनें लगाई गई हैं उन मशीनों से कई ज्यादा अधिक उत्पादन फैक्ट्रियों में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की हरी झंडी मिलने के बाद जांच एजेंसी ने ये कार्रवाई की। एक महीने से इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही थी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। गुटखा कारोबारियों के खिलाफ प्रदेश में अब तक की गई ये पहली सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। सालों से यह फैक्ट्रियां गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *