एसपी से बोले कैलाश विजयवर्गीय, सरकार आई तो मुर्गा बना देंगे,वीडियो वायरल



कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो वायरल हुआ है.इसमें वह पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस एस सिल्वामुर्गन को सरकार आने पर मुर्गा बनाने की धमकी दे रहे हैं.बताया गया है कि यह वीडियो शुक्रवार का है.

जिले में वह सांसद अर्जुन सिंह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ रैली करने के लिए गए थे.वायरल वीडियो में वह ममता बनर्जी पर हमलावर नजर आ रहे हैं.कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि ममता बनर्जी सूती की साड़ी और चप्पल पहनकर दिखावा करती हैं.उनका भतीजा अभिषेक बनर्जी करोड़ों के नीचे बात नहीं करता.ये भ्रष्ट लोग हैं.इसके बाद आई पीएस एसएस सिल्वामुर्गन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव हुआ था तब मुर्गन की तैनाती अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र में थी.तब आईपीएस अधिकारी ने काफी पक्षपात किया था.इसके बाद पुलिस अधीक्षक को धमकी देते हुए विजयवर्गीय कहते हैं कि संभल जाइए नहीं तो हमारी सरकार आएगी तो आपको मुर्गा बना देंगे.

विजयवर्गीय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में उन पुलिस अधिकारियों की सूची बनाकर रखी है जिन्होंने ममता बनर्जी के पक्ष में काम किया है.सरकार आने के बाद उन सबको सबक सिखाया जाएगा.उसमें मुर्गन को भी शामिल किया जाएगा.उन्होंने कहा है कि पुलिस अधिकारी संविधान और जनता के नौकर होते हैं जबकि पश्चिम बंगाल के आईपीएस अधिकारी ममता बनर्जी के इशारे पर अलोकतांत्रिक काम करते हैं.इन सब को सजा मिलेगी. (एजेंसी हिस.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *