Latest news

महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों को मोदी सरकार का नायाब तोहफा



उज्जैन से बनारस को जोड़ेगी *महाकाल एक्सप्रेस*

राजेंद्र सिंह

भोपाल। रविवार को इंदौर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से कहा कि उज्जैन के शिवभक्तों की भावनाओं के मद्देनजर बाबा महाकाल मंदिर के प्राँगण को बाबा विश्वनाथ के आँगन से जोड़ा जाएगा।

रेल मंत्री ने पत्रकार वार्ता में इस आशय की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल में कहा कि सम्पूर्ण विश्व से लोग हमारे देश में आना चाहते हैं और पर्यटन की दृष्टि से उज्जैन इंदौर सहित काशी विश्वनाथ भी घूमना चाहते हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी के माध्यम से रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन प्रारंभ की जा रही है। इससे पहले काशी विश्वनाथ के लिए अहमदाबाद से भी एक विशेष ट्रेन 17 फरवरी को रवाना होगी।
इसी प्रकार महाकाल एक्सप्रेस 21 फरवरी को इंदौर से उज्जैन होते हुए बनारस के लिए चलेगी।
प्रायवेट होगी ट्रेन
यह ट्रेन भी प्रायवेट होगी। रेलवे में निजीकरण के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले 12 साल में 50 लाख करोड़ का निवेश रेलवे में किया जा रहा है जिससे रेलवे को कई सुविधाएं मिलने वाली है। इंदौर से और भी अनेक ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इंदौर से चलेगी ट्रेन कार्यक्रम होगा उज्जैन में
महाकाल एक्सप्रेस इंदौर से बनारस के बीच शिवरात्रि के दिन प्रारम्भ होगी। इस ट्रेन के शुभारंभ पर उज्जैन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन रेलवे द्वारा किया जाएगा।

उज्जैन में की भस्मारती
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्मारती में शामिल हुए। इस गोपनीय यात्रा की जानकारी कुल दो तीन स्थानीय राजनेताओं को थी। इसके बाद उन्होंने इंदौर में प्रेस वार्ता ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *