नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अपनी घटती आय के चलते एक बड़ा कदम उठाते हुए फिजूलखर्ची पर 20 प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया है। इसमें मंत्री और अधिकारियों की यात्राएं और खाने पर होने वाले खर्च शामिल होंगे। चालू वित्त वर्ष में उम्मीद से कम राजस्व मिलने के बाद केंद्र सरकार ने खर्चों में कटौती की नीति अपनाने की शुरुआत की है। इसके तहत सरकारी खर्च में कटौती की जा रही है और इस तिमाही में खर्च की सीमा 33 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी पर लाई गई है।
मोदी ने खुद घटाया स्टाफ
खर्च में कटौती की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं से करते हुए अपना निजी स्टाफ 50 फीसदी कम कर दिया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के कर्मचारियों की संख्या में भी 15 फीसदी की कटौती की है।