मुंबई । फिल्म ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ दर्शकों के बीच बहुद अधिक पसंद की जा रही है। इस फिल्म के हर शो में उमड़ रही फिल्म से उम्मीद है कि यह मूवी जल्द ही 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लेगी । फिल्म प्रदर्शन के दूसरे और तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से छाई हुई है ।
फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि अब तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30.12 करोड़ रुपये के कलेक्शन कर चुकी है. अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ उत्तर भारत मेंशानदार प्रदर्शन कर रही है जबकि दक्षिण भारत में रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ की वजह से फिल्म को घाटा हुआ है. दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से भी हो रही है, क्योंकि दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज हुई हैं. दोनों फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में सैफ अली खान , पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.फिल्म मेकर्स ने इतिहास का सम्मान करने और विवादों से बचने की इमानदार कोशिश इसमें की है। अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान जैसी जबरदस्त स्टारकास्टवाली इस फिल्म से दर्शकों ने काफी उम्मीदें थीं जोकि यह पूरा करती दिख रही है ।
मराठाओं के शौर्य, वीरता, जांबाजी, स्वराज्य के लिए मर मिटने के जज़्बे को भव्यता के साथ रुपहले पर्देपर पेश करती ‘तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर’ दर्शकों को अपने समापन के समय क्रोध, भावुकता और अपने इतिहास पर गर्व करना सिखाती है । सन् 1674 में महाराष्ट्र के आराध्य शिवाजी महाराज स्वराज्य के ‘छत्रपति’ बने। आदिलशहा, निजामशहा, मोगलों को धूल चटानेवाले छत्रपति शिवाजी महाराज को सिंहासनाधीश बनाने में ‘मावळा’ यानी मराठा सैनिक का सबसे बड़े योगदान को फिल्म में जिस तरह से प्रदर्शित किया गया है, वह शानदार है । स्वराज्य के लिए जान की बाज़ी लगानेवाले अलग अलग जाति-धर्म के योद्धाओं को ‘मराठा’ परचमतले छत्रपति शिवाजी महाराज एकसाथ लाए। तान्हाजी मालुसरे वो महावीर ‘मराठा’ हैं, जिन्होंने अपने बलिदान से स्वराज्यनिष्ठा की अनोखी मिसाल दी और जिनका नाम इतिहास के पन्नोंपर सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है ।