इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों का योगा



इन्दौर। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज इन्दौर एयरपोर्ट पर भी योग किया गया। योग की खासियत यह रही कि इसमें यात्री भी शामिल हुए और उन्हें चलते-फिरते योग करवाया गया। आज सुबह स्वामी विवेकानंद के चित्र पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा संन्याल और स्टॉफ ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। पहले स्टॉफ के कर्मचारियों ने योग किया और उसके बाद जो यात्री विमानतल पर उतरे उनसे आग्रह किया गया तो वे भी योग करने लग गए। सुंदरबाई फूलचंद आदर्श शिक्षा संस्था एवं एसबीपीएएसएस योग स्कूल के छात्रों ने ऑफिस और यात्रा के दौरान किए जाने वाले योग की जानकारी दी।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *