इंदौर में 100 बगीचों में खुलेंगे ओपन जिम



स्वच्छ इन्दौर के बाद अब स्वस्थ इन्दौर बनाने का नारा
इन्दौर। इन्दौर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ अब स्वस्थ इन्दौर बनाने का नारा बुलंद किया जाएगा। युवा फिट रहे और हेल्दी रहेें, इसके लिए शहर के 100 बगीचों में ओपन जिम खोले जाएंगे। ये जिम सांसद-निधि से बनवाए जा रहे हैं। इसके लिए बगीचों का चयन किया जा रहा है।
इन्दौर शहर ने जिस तरह से स्वच्छता को पसंद कर तीन बार देश के पहले स्वच्छ शहर का तमगा हासिल किया है, वहीं अब स़्वस्थ इन्दौर की ओर भी शहर अपने कदम बढ़ाने जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने इसकी पहल की है। संभवत: इन्दौर देश का पहला शहर होगा, जहां 100 प्रमुख बगीचों में ओपन जिम और गजीबो बनाएं जाएंगे। लालवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया के नारे को साकार करते हुए यह कार्य शुरू किया जा रहा है। इस कार्य की शुरुआत पलसीकर कालोनी स्थित गार्डन से की जाएगी। इस गार्डन में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ओपन जिम तैयार की जाएगी। अगर शहर के नागरिक चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में ओपन जिम स्थापित की जाए तो वे क्षेत्रीय पार्षद के पत्र के साथ रहवासी संघ का पत्र लगाकर संपर्क कर सकते हैं।
वन एमपी, वन आइडिया
सांसद लालवानी ने बताया कि इन्दौर लोकसभा में वन एमपी-वन आइडिया स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत शामिल होने वाले प्रतिभागी को बताना होगा कि वह वर्तमान चुनौतियों के बीच किस तरह से विकासात्मक परियोजनाओं को आकार दिया जाए। इसमें व्यक्ति, समूह या गैर सरकारी संगठन भी भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *