सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत, पहले दिन ऐसा रहा नजारा



अभय प्रशाल में हुआ औपचारिक शुभारंभ, बाल विनय मंदिर तक स्टूडेंट्स ने की वॉक
इंदौर। सडक़ सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत अभय प्रशाल से गृहमंत्री ने की। इसके तहत सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज प्रमुख तीन आयोजन हैं, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा सालभर किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। हालांकि सप्ताह शुरू होने के पहले ही एक दृश्य ऐसा नजर आया, जिसमें एक ऑटो में 7-7 पुलिसकर्मी महिलाएं बैठकर जा रही हैं।
अभय प्रशाल में आज सुबह शुभारंभ के पहले आइशर कंपनी द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यातायात नियमों से संबंधित सवाल किए गए। सप्ताह का शुभारंभ गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यातायात के नियम समझना हमारी जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है और इसे समझना जरूरी है। इसके बाद यातायात पुलिस विभाग द्वारा एक वॉकथान का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चों सहित एनसीसी, स्काउट और विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे। यह वॉक बाल विनय मंदिर पर समाप्त हुई। इसके साथ ही एक हेलमेट रैली भी निकाली जा रही है, जिसके माध्यम से दोपहिया वाहनों को हेलमेट लगाने का संदेश दिया जाएगा। सप्ताह-भर यातायात पुलिस द्वारा सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कल तिरंगा रैली के समापन पर जब महिला पुलिसकर्मी लौटने लगी तो रिक्शा एक ही मिला, जिसमें 7-7 पुलिसकर्मी बैठ गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *