इन्दौर। प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोडऩे का काम प्राथमिकता के साथ कर रही है। इंदौर जिले में 8 नई सडक़ों को निर्माण जल्द ही शुरू होगा। इससे हजारों ग्रामीणों की राह आसान होगी, वे मुख्य मार्गों से सीधे जुड़ सकेंगे। पीडब्ल्यूडी ने सडक़ निर्माण के कामों को त्वरित गति से करने के साथ ही इस बार तय समयसीमा में काम करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में स्पष्ट उल्लेख कर दिया है।
टेंडर प्रक्रिया के बाद काम होगा शुरू
इस बार इंदौर जिले में 8 नई सडक़ों की स्वीकृति मिल चुकी है। टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
दीपक तिवारी, चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी
