इंदौर। शहरवासियों को अगले महीने से महंगाई की एक और मारना सहना पड़ेगी। इन्दौर दूध विक्रेता संघ ने फरवरी से दूध के भाव में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।
हाल ही में सांची के उत्पादों के भाव बढ़ाए गए थे। इसको देखते हुए इन्दौर दूध विक्रेता संघ ने भी 1 फरवरी से 3 रु. प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। इन्दौर दूध विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष भारत मथुरवाला की मौजूदगी में हुई, जिसमें जिलेभर के दूध विक्रेता संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। दुधारू पशुओं की कीमत में लगातार बढ़ोतरी प्रदेश में हुई है। अतिवर्षा, खली सहित अन्य चीजों के दामों में बढ़ोतरी को देखते हुए 1 फरवरी से दूध के भावों में तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की जाएगी। संघ के अनुसार बैठक में उत्पादकों से 0.50 पैसे प्रति फैट खरीदी भाव एवं विक्रय मूल्य में भी वृद्धि तय की गई। संघ के सदस्यों ने एकमत से निर्णय लिया कि 1 फरवरी से एफएसएसएआई द्वारा तय किए गए मापदंड के अनुसार 7 रुपए प्रति फैट के हिसाब से दूध क्रय करेंगे एवं उपभोक्ताओं को दूध का बंदी भाव 1 रुपया घर पहुंचा सेवा सहित 48 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इसमें 5.50 से 6 फैट गुणवत्ता का दूध उपभोक्ताओं को मिलेगा एवं खुला दूध दुकानों पर। पैकिंग व अन्य खर्च उपभोक्ताओं को अलग से देना होगा। बैठक में प्रमुख रूप से काका नीमा, आशीष पाटोदी, बद्री शर्मा, उमाशंकर जोशी, तुलसीराम पाल, कन्हैया जोशी, उमेश पाटीदार सहित अन्य दूध विक्रेता शामिल थे।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी