इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ इस बार गणतंत्र दिवस पर इंदौर में झंडा वंदन करेंगे। इसके पहले वे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भी झंडा वंदन करने पहुंचेंगे। अभी जो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी हुआ है, उसके अनुसार वे 25 जनवरी को ही इंदौर आ जाएंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के बाद वे आचार्य विद्यासागर जी के दर्शन कर इंदौर से रवाना हो जाएंगे।
