इन्दौर। नगर निगम आम बकायादारों से राशि वसूली के लिए जब्ती-कुर्की के अभियान चलाकर उनके यहां तालाबंदी कर देता है, लेकिन करीब एक दर्जन शासकीय कार्यालय और अन्य पर करोड़ों की राशि बकाया है। हाउसिंग बोर्ड से लेकर आईडीए और पुलिस विभाग की कई लाइनों पर 35 करोड़ से ज्यादा की राशि बकाया है।
नगर निगम ने हाल ही में बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई के अभियान के तहत करीब 70 हजार लोगों को नोटिस जारी कर बकाया सम्पत्ति कर और जलकर की राशि जमा कराने को कहा था। इनमें से कुछ लोगों ने राशि जमा कराई है, लेकिन बड़े बकायादारों ने राशि जमा नहीं कराई है, जिसके चलते अब संक्रांति के बाद से दस टीमें शहर में कार्रवाई का अभियान शुरू करने जा रही हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड, महेश गार्ड लाइन, डीआरपी लाइन, पलासिया पुलिस लाइन और कई अन्य शासकीय कार्यालयों से लेकर कई अन्य पर जलकर और सम्पत्ति के 35 करोड़ से ज्यादा बकाया हैं। इस मामले को लेकर अब आने वाले दिनों में राजस्व विभाग के बड़े अफसर संबंधित विभागों के अफसरों से चर्चा कर राशि जमा कराने के बारे में चर्चा करेंगे। निगम की माली हालत ठीक करने के लिए अब सारा दारोमदार सिर्फ बकायादारों से राशि वसूली का है। अकेले कचरा प्रबंधन पर शुल्क के 60 करोड़ से ज्यादा बकाया हैं। सर्वे की कार्रवाई निपटने के बाद निगम का सबसे बड़े अभियान वसूली का टारगेट रहेगा, क्योंकि ठेकेदारों के पेमेंट से लेकर कई मामले अटके पड़े हैं।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी