भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने अब सरकार की चिंता बढ़ा दी है। एक साथ इंदौर संभाग में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरी कमान अपने हाथों में ले ही है, हालांकि शपथ लेने के बाद ही वे इस बीमारी से निपटने के लिए सक्रिय हो गए थे। कोरोना महामारी को लेकर राज्य के हालातों की समीक्षा के लिए बुधवार रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कमिश्नरों, आईजी, कलेक्टर-एसपी और सीएमएचओ से बात करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की दिशा में सरकार के प्रयासों और जनता को जागरूक करने के लिए आज रात 8 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।
