खातेगांव। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ बैठकें ले रहे है। कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा रणनीति बनाई जा रही है। शहर से लेकर गांव तक इस पर अमल के लिए अधिकारियों को निर्देेशित भी किया जा चुका है। खातेगांव में भी कोरोनावायरस की रोकथाम और उससे बचाव के लिए जागरूकता और उचित उपाए किए जा रहे है। क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी अधिनस्थ विभाग प्रमुखों के सहयोग से व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। नगर परिषद खातेगांव के विभिन्न वार्डों में इन दिनों बीमारियों को रोकने के लिए छिड़काव किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक दरोगा यह छिड़काव प्रारंभिक दौर में किया गया।
