मन की बात में कही पीएम मोदी इन बातों का रखें ध्‍यान



नई दिल्‍ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में देश की जनता से इसके लिए माफी मांगी है। उन्होंने संवेदना जताते हुए कहा कि लोगों की परेशानी के लिए वो देशभर की जनता से माफी मांगते हैं। पीएम ने कहा कि दुनिया के हालात को देखने के बाद लगता है कि आपके पूरे परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए बस यही एक रास्ता बचा है।

पीएम ने कहा कि वे लॉकडॉउन के दौरान क्या कर रहे हैं इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालने जा रहे हैं। एक श्रोता ने जब पीएम से पूछा कि वे लॉकडाउन के दौरान क्या कर रहे हैं और नवरात्र में अपने फिटनेस का कैसे ख्याल रखते हैं? इसपर पीएम मोदी ने कहा कि ये शक्ति और भक्ति का मामला है।

उन्होंने कहा कहा कि वे अपने योग अभ्यास का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। इससे आम लोगों को भी कुछ फायदा हो सकता है। पीएम ने कहा कि वे हेल्थ एक्सपर्ट नहीं हैं और न ही योग विशेषज्ञ हैं, बल्कि योग प्रैक्टिशनर हैं।

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप घरों से बाहर न निकलें। लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी जरूर बढाएं, लेकिन आप इमोशनल डिस्टेंस घटाएं।

देश की जनता से मांगी माफी
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को हुई असुविधा, कठिनाई के लिए माफी मांगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपकी दिक्कतें समझता हूं लेकिन भारत को इस वायरस से जीतने के लिए ये कदम उठाने जरूरी थे। प्रधानमंत्री ने कुछ डॉक्टरों से भी बात की और उनकी सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों को रीयल लाइफ हीरो बताया।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ ये युद्ध अभूतपूर्व और चुनौतीपूर्ण है। इस दौरान लिए जा रहे फैसले ऐसे है, जो दुनिया के इतिहास में कभी देखने और सुनने को नहीं मिले। इसे रोकने के लिए जो प्रयास हो रहे हैं वही भारत को इस महामारी पर जीत दिलाएंगे।  साभार अमर उजाला

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *