कोरोना के खिलाफ जंग में ये भी आए आगे…
- मुकेश अंबानी, चेयरमैन, रिलायंस इंडस्ट्रीजःमहाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दिए। रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर बनाया है। महाराष्ट्र के लोधीवली में आइसोलेशन सेंटर भी बनाया है।
- अनिल अग्रवाल, चेयरमैन, वेदांता रिसोर्सेजः कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।
- आनंद महिंद्रा, चेयरमैन, महिंद्रा ग्रुपःमहिंद्रा ग्रुप अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगा, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर देश में वेंटीलेटर की कमी न हो। महिंद्रा ने अपनी हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रपोजल दिया है। महिंद्रा अपनी 100% सैलरी कोविड-19 फंड में देंगे। यह फंड छोटी इंडस्ट्री और डेली वेजेज पर काम करने वाले लोगों की मदद के लिए बनाया गया है।
- पंकज एम मुंजाल, चेयरमैन, हीरो साइकल्सःकोरोनावायरस से निपटने के लिए कंपनी के इमरजेंसी फंड में से 100 करोड़ रुपए देंगे।
- बजाज ग्रुपःहेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, खाने और रहने के इंतजाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
- विजय शेखर शर्मा, फाउंडर-सीईओ, पेटीएमःपेटीएम वेंटिलेटर और दूसरे जरूरी सामान बनाने वालों को 5 करोड़ रुपए की मदद करेगी।
- सन फार्माः25 करोड़ रुपए की दवाएं और सैनिटाइजर दान करेगी।
- पारलेःकंपनी अगले तीन हफ्ते में बिस्किट के 3 करोड़ पैकेट बांटेगी। साभार लाइव हिन्दुस्तान

