नई दिल्ली. देश में कोविड-19 मामलों की संख्या सोमवार को 1,071 पर पहुंच गई जबकि बीमारी से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है. इस बीच कोरोना वायरस को लेकर कुछ जो भ्रम फैलाये जा रहे हैं कि भारत में कोरोना तीसरे चरण यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज पर पहुंच गयी है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि कोरोना भारत में अभी लोकल ट्रांसमिशन स्टेज यानी दूसरे चरण में ही है. अभी यह तीसरे चरण यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में नहीं पहुंचा.
कोरोना वायरस का पहला चरण
पहले चरण में कोरोना संक्रमण सिर्फ उन लोगों में पाया जाता है जो प्रभावित देशों में रहकर अन्य जगहों पर यात्रा करके आते हैं. इस दौरान कोरोना का संक्रमण सिर्फ उन्हीं तक सीमित रहता है. इस स्तर पर कोरोना पर नियंत्रण पाना काफी आसान होता है.
कोरोना वायरस का दूसरा चरण
कोरोना का दूसरा चरण लोकल ट्रांसमिशन स्टेज कहलाता है. भारत अभी कोरोना के इसी चरण से गुजर रहा है. इस चरण में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उसके परिजन, रिश्तेदार या दोस्तों में संक्रमण होने लगता है. यह पता लगाना काफी आसान होता है कि वायरस कहां से फैल रहा है. इस स्तर में कोरोना को रोकना ज्यादा कठिन नहीं होता.
कोरोना वायरस का तीसरा चरण
कोरोना का तीसरा चरण कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज कहलाता है. इटली और स्पेन जैसे देश इसी स्टेज से गुजर रहे हैं. इस स्टेज में कोई ऐसा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देश से लौटा है और न ही वह किसी दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो. इस स्तर पर यह पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है कि संक्रमण कहां से फैल रहा है.
कोरोना वायरस का चौथा चरण
यह स्टेज कोरोना महामारी का सबसे खतरनाक होता है. चीन इस चरण से गुजर चुका है. ऐसी स्थिति में संक्रमण रोकने का हल खोजना काफी कठिन होता है. इस दौरान सभी कुछ हाथ से निकल चुका होता है.
हालांकि अभी भारत दूसरे चरण में ही है। तीसरा चरण शुरू नहीं हुआ है। साभार प्रभात खबर